मोदी सरकार में तेजी से घट रही गरीबी:नंदकिशोर
1 min read

पटना,19 अप्रैल।भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि मोदी सरकार में देश में तेजी से गरीबी घट रही है।लोग समृद्धि की राह पर हैं और ‘आत्मनिर्भर भारत’ को गति दे रहे हैं।श्री यादव ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ‘समृद्ध भारत’ पीएम मोदी के शासनकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि है।केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है और लोग गरीबी की दलदल से बाहर निकल रहे हैं।श्री यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने देश से अत्यधिक गरीबी को लगभग समाप्त कर दिया है। आईएमएफ ने भारत में गरीबी के अनुमानों पर एक वर्किंग पेपर जारी किया है,जिसमें कहा गया है कि भारत में एक प्रतिशत से कम(.86 प्रतिशत) अत्यधिक गरीबी रह गयी है और वह भी बहुत तेजी से घट रही है।2004 में देश में 32.7 प्रतिशत लोग गरीब थे,वह 2020 में सिर्फ 2.5 प्रतिशत रह गये।यह सरकार की विकासपरक और कल्याणकारी नीतियों का सकारात्मक परिणाम है।श्री यादव ने कहा कि मोदी सरकार भी छोटे किसानों की आय बढ़ाने के लगातार उपाय कर रही है।किसान सम्मान निधि से भी किसानों के खाते में सीधे पैसा जा रहा है।इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हो रही है। शहरी भारत की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी में कमी अधिक आयी है।ग्रामीण गरीबी 2011 में 26.3 प्रतिशत से घटकर 2019 में 11.6 प्रतिशत हो गई है,जबकि शहरी क्षेत्रों में यह गिरावट इसी अवधि के दौरान 14.2 फीसदी से घटकर 6.3 फीसदी हो गई। ग्रामीण और शहरी गरीबी में 2011-2019 के दौरान 14.7 और 7.9 प्रतिशत अंक की गिरावट आई है।

