गया:एक-एक कर महाबोधि मंदिर के पास कई धमाके, 100 दुकानें जलकर खाक
1 min read

पटना ब्यूरो।बिहार के प्रमुख पर्यटक स्थल बोधगया में आज मंगलवार की दोपहर महाबोधि मंदिर के पास एक-एक कर कई धमाकों की सनसनी खबर है।आपको बता दें कि ये धमाके महाबोधि मंदिर से सटे सब्जी मंडी में हुए हैं।बताया जा रहा है कि धमाका एक-एक कर कई सिलेंडरों के फटने से हुआ।जिससे वहां फल और सब्जी की 100 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना महाबोधि मंदिर से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई है।कहते है कि सब्जी मंडी की दुकानों में गैस सिलेंडर रखे हुए थे जो अचानक दोपहर के समय एक-एक कर फटने लगे। विस्फोटों की आवाज इतनी तेज थी कि इसे कई किलोमीटर दूर तक सुना गया और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिलेंडर में धमाका सब्जी मंडी में करीब एक सप्ताह से जमा हुए कचरे के ढेर में लगी आग से हुआ।दुकानदारों ने कचरे के ढेर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग देखते ही देखते विकराल हो गई और इसने दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।आग से दुकानों में रखे सिलेंडर एक के बाद एक कर ब्लास्ट करते गए।दमकल की गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।