जमुई शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से जल्द ही मिलेगी राहत
1 min read

-धर्मेन्द्र कुमार-
ब्यूरो,पटना।जमुई शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या आए दिन देखने को मिलती रहती हैं।इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से शहर के सड़कों पर पैदल मार्च कर ट्रैफिक की समस्या से आमजनों को राहत दिलाने के लिए चिन्हित स्थलों का मुआयना किया।इस अभियान में जमुई के सिविल एसडीओ अभय कुमार तिवारी,हेड क्वार्टर डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह के साथ-साथ जमुई में नवपदस्थापित डीटीओ ने ट्रैफिक प्रभारी सदाशिव साहा को लेकर शहर के व्यस्ततम चौक-चौराहों का बारीकी से मुआयना किया।
बिगड़ी हुई ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए जमुई के डीटीओ और सिविल एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए चिन्हित स्थानों में पार्किंग की व्यवस्था को लेकर गहन विचार विमर्श किया।सिविल एसडीओ ने हमारे संवाददाता को बताया कि बहुत जल्द ही ट्रैफिक समस्या को दूर कर लिया जाएगा।आगामी दिनों में जमुई शहर की सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था पूर्ण रूप से बदलने वाली है।
उक्त व्यवस्था को लेकर यातायात को सुचारू बनाने की कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था भविष्य में भी सुचारू रूप से जारी रहे, उसके लिए प्रशासन की ओर से सख्त नियम बनाई जा रही है।आपको बता दें कि आगामी दिनों में जमुई शहर की सड़कों पर यातायात व्यवस्था में सुधार की कार्यवाही पूरी सख्ती से शुरू होने जा रही है।डीटीओ और सिविल एसडीओ ने बारीकी से सड़क जाम होने के कारणों के प्रत्येक पहलुओं पर अपना ध्यान केंद्रित किया है।आमजनों में जिला प्रशासन की इस पहल से खुशी देखी जा रही हैं कि प्रशासन उनकी रोजमर्रा की परेशानियों को दूर करने के लिए कृतसंकल्पित हैं।इस मौके पर हेडक्वार्टर डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह के अलावे ट्रैफिक प्रभारी सब इंस्पेक्टर सदाशिव साहा भी ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान ढूढंने में मशगूल दिखे।वही झाझा के लोकप्रिय समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ ने भी इस मौके पर भाग लिया और अपने सुझाव दिए।