किसी के अभाव के वजह से उनके अधिकार का हनन न हो:जिला व सत्र न्यायाधीश
1 min read

ब्यूरो,पटना:गांधीनगर भवन,शिवहर में विधिक सेवा शिविर विधिक जागरूकता कार्यक्रम के अध्यक्ष व जिला व सत्र न्यायाधीश धर्मशील श्रीवास्तव,जिला पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष विधिक सेवा शिविर सह विधिक जागरूकता मुकुल कुमार गुप्ता,पुलिस अधीक्षक विधिक सेवा शिविर सह विधिक जागरूकता के सदस्य अनंत कुमार,विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव निशित दयाल मजिस्ट्रेट मनीष कुमार एवं वरीय उप समाहर्ता अल्मा मुख्तार ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया है तथा अतिथियों को फूल का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में जिला व सत्र न्यायाधीश धर्मश्रील श्रीवास्तव ने कहा है कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 31 अक्टूबर से 13 नवंबर तक नालसा नई दिल्ली के द्वारा दो अभियान पूरे भारतवर्ष के साथ शिवहर जिले में चलाया जा रहा है।पहला कार्यक्रम- हक हमारा भी तो है,तथा दूसरा कार्यक्रम-जिले की सभी पंचायतों में डोर टू डोर जाकर कमजोर,दलित तथा जानकारी के अभाव में लोगों को कानूनी सुविधा की जानकारी देना तथा नालसा के द्वारा चलाए जा रहे इस स्कीम को जानकारी देना है।जिला पदाधिकारी व उक्त कार्यक्रम के उपाध्यक्ष श्री गुप्ता ने भी कहां है कि उपस्थित कर्मी व पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जाए और लोगों को जानकारी दें,निशुल्क नालसा में आकर जानकारी प्राप्त कर अपने समस्याओं को हल करें।जबकि सदस्य व पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने भी ग्रामीण क्षेत्र में जानकारी के अभाव में न्याय के लिए भटक रहे लोगों को जागरूक करने के लिए यह अभियान को बेहतर बताया गया है तथा कानून से वंचित लोग अपने मौलिक अधिकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव व जिला अपर सत्र न्यायाधीश निशित दयाल एवं वरीय उप समाहर्ता अल्लमा मुख्तार ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी।कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका,आंगनबाड़ी सेविका,डीपीआरओ राकेश कुमार,संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

