मोकामा में आरजेडी और गोपालगंज में बीजेपी की जीत
1 min read
ब्यूरो,बिहार:बिहार में दोनों सीटों पर लगभग रुझान आ चुके हैं।मोकामा में आरजेडी ने जीत का परचम लहराया है।वहीं गोपालगंज में बीजेपी आगे निकल गई है।दोनों सीटों पर जीत को लेकर औपचारिक घोषणा बाकी है।गोपालगंज में कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन गुप्ता को आखिरी राउंड में 2183 वोटों से हराया है।गोपालगंज में बीजेपी 70053 वोट से आगे रही।बता दें कि बीजेपी की कुसुम देवी शुरू से ही बढ़त बना ली थीं।20वें राउंड में आरजेडी के मोहन गुप्ता आगे निकल गए।उन्होंने 1135 वोट की बढ़त ले ली,लेकिन 22वें राउंड में फिर बीजेपी आगे निकल गई।आखिरी 24वें राउंड तक बीजेपी ने बरकरार रखी और जीत दर्ज की।वहीं आरजेडी 67870 वोटों से पीछे रही।उधर,मोकामा उपचुनाव में आरजेडी प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने बीजेपी की सोनम देवी को 16 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है।नीलम देवी 16420 वोट से चुनाव जीतीं हैं।21वें राउंड में नीलम देवी को 79178 वोट मिले।वहीं सोनम देवी को 62758 वोट मिले।अनंत आवास के बाहर पटाखे फोड़े जा रहे।जीत का जश्न जोरों शोरों से मनाया जा रहा है।दोनों जगहों पर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।