हेमंत सरकार की ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का दूसरा चरण 1 नवंबर से शुरू
1 min read

ब्यूरोचीफ,रांचीःहेमंत सरकार द्वारा राज्यवासियों के लिए चलाई जा रही योजना ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का दूसरा चरण कल यानी 1 नवंबर से फिर से शुरू होने जा रहा है जो 14 नवंबर तक चलेगा।बता दें,सरकार ने 12 से 22 अक्टूबर तक राज्य के कई हिस्सों में सरकार के इस कार्यक्रम का पहला चरण चलाया गया था।जिसमें लाभुकों करीब 20 लाख से अधिक आवेदन जमा हुए थे, जिनमें से 10,21,791 का निपटारा किया जा चुका था।जबकि,कुल 10,08,521आवेदन प्रक्रियाधीन थे।वहीं अब कल यानी 1 नवंबर से सरकार के इस कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा। जिसमें फिर से लाभुकों को इस कार्यक्रम के तहत सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।●1 से 14 नवंबर तक पंचायत स्तर पर लगाई जाएगी शिविर:-सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 14 नवंबर तक राज्य के कई हिस्सों में पंचायत स्तर पर आयोजित कराई जाएगी। जिसके माध्यम से जो लोग सरकार के योजनाओं से वंचित रह गए है उन्हें सरकारी योजनाओं(लोक-कल्याणकारी)से होने वाले लाभ के विषय जानकारियां दी जाएगी। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें।साथ ही अपनी-अपनी आवश्यकताओं के अनुसार सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।●भगवान बिरसा की जंयती पर हुई थी कार्यक्रम की शुरूआत:-हेमंत सरकार ने राज्यवासियों के मध्य सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को जरुरतमंदों तक पहुंचाने के उद्देश्य से पिछले साल भगवान बिरसा मुंडा की जंयती के मौके पर ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम लॉन्च किया था।कार्यक्रम के शुरूआत होने से अबतक करीब 35 लाख से ज्यादा लोगों को कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिल चुका है।लेकिन,जो लोग किसी वजह से सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए,उनके लिए 1नवंबर से दोबारा इस योजना की शुरू की जा रही है।

