विज्ञान संकाय द्वारा 3 दिवसीय कार्यक्रम,मॉडल प्रदर्शनी और नुक्कड़ नाटक भी
1 min read

-सोनी कुमार वर्मा-
पटना ब्यूरो:पटना वीमेंस कॉलेज के विज्ञान संकाय द्वारा ’विज्ञान प्रौद्योगिकीः समाज और पर्यावरण’ विषय पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें दो दिवसीय मॉडल प्रदर्शनी और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।गुरुवार को हुए उद्घाटन में मुख्य अतिथि बिहार सरकार की उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. रेखा कुमारी थीं।विशिष्ट अतिथि गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक,पटना के प्राचार्य डॉ.चंद्रशेखर सिंह थे।उद्घाटन की शुरुआत ईको टास्क फोर्स,पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के बाद स्वागत गीत से हुई।विज्ञान के विकास पर एक वृत्तचित्र भी दिखाया गया।पटना वीमेंस कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.सिस्टर एम.रश्मि,ए.सी.ने स्वागत भाषण का प्रस्ताव रखा, जिसमें उन्होंने छात्राओं को उनकी उत्साही भागीदारी के लिए प्रेरित किया।डॉ. अपराजिता कृष्णा,डीन, विज्ञान,पटना वीमेंस कॉलेज ने विषय के बारे में बताया। इस मौके पर पटना यूनिवर्सिटी के हेड भी मौजूद थे।नवीन कुमार अग्रवाल, रूसा कंसल्टेंसी विशेष आमंत्रित थे।विज्ञान विभाग के सभी यूजी और पीजी छात्रों द्वारा क्रमशः कुल 21 मॉडल प्रदर्शित किए गए। मॉडल प्रदर्शनी प्रभारी डॉ अमृता, सहायक प्रोफेसर, भौतिकी विभाग,डॉ पीयूष कुमार राय,सहायक प्रोफेसर, वनस्पति विज्ञान विभाग और डॉ रवि कुमार,सहायक प्रोफेसर,गणित विभाग थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. उर्वशी सिन्हा,सहायक प्रोफेसर,वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा किया गया और धन्यवाद मत डॉ.कविता वर्मा, सहायक प्रोफेसर,भौतिकी विभाग,पटना महिला कॉलेज द्वारा दिया गया।