बिहार : इस्तीफे के बाद कार्तिकेय कुमार बीजेपी पर जमकर बरसे
1 min read

प्रतिनिधि,पटना:मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पूर्व मंत्री कार्तिकेय कुमार का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत कर इस्तीफे का कारण बताया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी को ये बर्दाश्त नहीं हो रहा था कि आरजेडी कोटे में भूमिहार समाज से किसी को मंत्री बनाया गया है।वे बार-बार मेरी छवि धूमिल करने के लिए तरह-तरह की तरकीबें सोच रहे थे।जिससे मेरी इमेज तो खराब हो ही रही थी,लेकिन साथ-साथ पार्टी और मेरे नेता की भी छवि धूमिल हो रही थी।इससे बेहतर मैंने इस्तीफा देना समझा।जब पत्रकारों ने कार्तिकेय कुमार से ये पूछा कि क्या विभाग बदल दिए जाने से आपको कोई नाराजगी थी, तो जवाब में पूर्व मंत्री ने कहा की मुझे इससे कोई नाराजगी नहीं थी। सरकार ने मुझ पर भरोसा जताते हुए मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी थी और इसको मैं ईमानदारी से निभाना चाहता था।बीजेपी के नेता मेरी छवि खराब करने की हर संभव कोशिश कर रहे थे। यही वजह है कि मैंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया और आज अपहरण केस की कोर्ट में सुनवाई भी होने वाली है।अब सरकार में मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी,उसे निभाने के लिए मैं तैयार रहूंगा।