झारखंड : निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई


ब्यूरो,रांचीःनिलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।आपको बता दें की जस्टिस राजेश कुमार की अदालत में यह सुनवाई हुई।सुनवाई के दौरान अदालत ने केस संबंधित डायरी मांगी हैं।बता दें,3अगस्त को ईडी की विशेष अदालत ने पूजा सिंघल की जमानत याचिका खारिज की थी।मामले में अगली सुनवाई 2 सप्ताह बाद यानी 15सितंबर को होगी।पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर ईडी ने पांच मई को छापेमारी की थी।इस छापेमारी में पूजा सिंघल के चार्टर्ड एकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह के घर से 19.32करोड़ रुपये की नगद बरामदगी की गयी थी।निलंबित आईएएस पूजा सिंघल पिछले 11मई से ईडी के न्यायिक हिरासत में है,सिंघल को 25 मई को जेल भेजा गया था।