बिहार : यादव समाज के 8 तो मुस्लिम समाज के 5 मंत्रियों के साथ नीतीश ने साधा दूर का निशाना
1 min read

ब्यूरो,पटना। सुशासन बाबू ने नई सरकार के गठन में जिस तरह से मंत्री पदों का बंटवारा किया है उससे साफ है कि उन्होंने मुस्लिम और पिछड़ी जातियों पर तगड़ा दांव लगाया है तभी तो मंत्रिमंडल में आठ यादव समाज के लोग हैं तो मुस्लिम समाज के पांच लोग शामिल किए गए हैं।
बिहार की राजनीति में यादव समाज के दखल से सभी बखूबी वाकिफ हैं ही। खुद नीतीश इसी समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं। उस पर आरजेडी भी इसी समाज के मुखियाओं को प्रस्तुत करता है। दोनों दलों की बहुलता के कारण ही यादव समाज का आठ मंत्री पद मिल गए।पांच यादव मंत्री तो आरजेडी से ही आते हैं।इस गठबंधन से सवर्ण उम्मीदवारों को भले ही झटका लगा है।पिछले मंत्रिमंडल की तुलना में उन्हें पांच पदों का नुकसान उठाना पड़ा।पिछली बार अपर कॉस्ट से 11मंत्री चुने गए थे। मुस्लिमों को भी पिछली सरकार में जहां दो पदों पर संतोष करना पड़ा था उन्हें भी इस बार पांच पदों की सौगात मिली है।कुल मिलाकर सरकार में ओबीसी-ईबीसी के सबसे ज्यादा 17 पद है।पांच पद दलितों को भी दिए गए हैं।