बिहार : नीतीश सरकार में अपराधी सलाखों के पीछे,पीएम बनना है या नहीं उनके ऊपर निर्भर
1 min read
ब्यूरो,पटना।बिहार में नीतीश कैबिनेट के विस्तार के बाद मंत्रियों के बीच विभागों को बंटवारा कर दिया गया है। वहीं इस कैबिनेट विस्तार के बाद अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी का बड़ा बयान सामने आया है।मांझी ने कहा कि पहले एक अणे मार्ग में अपराधियों को बोल बाला रहता था,लेकिन अब वो सलाखों के पीछे हैं।दरअसल मंगलवार को बिहार में नीतीश कैबिनेट विस्तार को नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हम नीतीश जी और तेजस्वी जी के साथ चल रहे हैं और हम कभी भी इनकी बदनामी नहीं होने देंगे। जब यदि राज्य में कहीं भी अपराध होगा तो अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।मांझी ने कहा कि बिहार में अब लॉ एंड ऑर्डर काफी सुधरी हुई है,यहां सुशासन की सरकार है।इसके अलावा नीतीश कुमार ने अब महागठबंधन के साथ सरकार बनाई है,यह सरकार बिहार के विकास के लिए अग्रसर होगी।नीतीश कुमार की यह सरकार जल्द से जल्द राज्य से बेरोजगारी को दूर करने की कोशिश करेगी।उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बेहतर कार्य करना होगा,इसके लिए जिसको भी जितना मेहनत करना होगा यह उससे पीछे नहीं हटेंगे।वहीं नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवार को लेकर उन्होंने कहा कि यह उनके ऊपर निर्भर है कि वह खुद को उम्मीदवार बनाना चाहते हैं या नहीं,हालांकि मेरे नजर में वो एक बेहतर राजनेता हैं।