बिहार : बांका कांवरिया पथ में मिल रहे सरकारी सुविधाओं से प्रफुल्लित हैं कांवरिया
1 min read

ब्यूरो,पटना:बांका जिले के कांवरिया पथ पर किए गए सरकारी इंतजाम से कांवरिया प्रफुल्लित दिख रहे हैं।गौरतलब है कि सुल्तानगंज से लेकर झारखंड सीमा तक सरकार की ओर से चाक-चौबंद सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।इसके अलावा कांवरियों के विश्राम के लिए धर्मशाला में भी बेहतर व्यवस्था की गई। रविवार को बांका के जेडीयू सांसद गिरधारी यादव ने कांवरियों से बातचीत कर सरकारी व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।सुल्तानगंज से जल भरकर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर पहुंचे कांवरियों से सांसद ने जसीडीह स्टेशन पर बातचीत की।उन्होंने अनेकों कांवरियों से धर्मशाला में विश्राम की व्यवस्था,साफ सफाई,पेयजल की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। कांवरियों ने बताया कि वे लोग सरकारी व्यवस्था से काफी खुश और संतुष्ट हैं।उल्लेखनीय हैं कि कांवरिया पथ पर इस बार गंगा नदी का बालू बिछाया गया हैं।जिसके कांवरियों को इस पथ में चलने में काफी सुविधा हो रही है।