बिहार : आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का आरोपी आपूर्ति पदाधिकारी निकला करोड़पति


मुजफ्फरपुर ब्यूरो:जिले के मुसहरी प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार के विभिन्न ठिकानो पर कल निगरानी विभाग का छापा पड़ा था।उक्त अधिकारी मुसहरी के अलावे वह सकरा,मीनापुर प्रखंड समेत नगर क्षेत्र का भी प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी है। उसके जिम्मे मुजफ्फरपुर,पूर्वी अनुमंडल के सहायक आपूर्ति पदाधिकारी का भी प्रभार था।मुसहरी मे उसकी यह दूसरी पोस्टिंग बताई जा रही है।पहले भी वह मुसहरी मैं पदस्थापित था।वर्तमान मे वह तीन साल से मुसहरी में पदस्थापित था।निगरानी विभाग में उसके खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का मामला 16/22 दर्ज हुआ।इसी मामले में न्यायालय से वारंट लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के विभिन्न ठिकानो पर छापेमारी की गई।उसके पास से नगदी,सोने एवं चांदी के आभूषण,बैंकों मे जमा राशि समेत चल अचल सम्पत्ति के जो दस्तावेज बरामद हुए वह आश्चर्यचकित करने वाला है। छापेमारी के दौरान करीब 2.5 करोड रुपये के प्लाट, फ्लैट एवं दुकान,बैकों में जमा 1.31 करोड रुपये, करीब 1किलोग्राम सोने व सवा किलो चांदी का आभूषण,13.70 लाख नगद,10 लाख के निवेश के कागजात,पत्नी के नाम से कई जगह कीमती भूखंड, दिल्ली,गुडगांव तथा नोएडा मे फ्लैट,इसके अलावे मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा स्थित ग्रेड माल मे इनकी पत्नी के नाम पर दो दुकाने पायी गई है।