राजस्थान:जेईएन पर तलवार से हमला करने वाला आरोपी 24 घंटे के अन्दर तलवार समेत गिरफ्तार

झालावाड़ 20 मार्च।थाना पनवाड क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में बन रहे जीएसएस के निर्माण कार्य के दौरान एक इंजीनियर को तलवार से धमका कर निर्माण कार्य रुकवाने एवं राज्य कार्य बाधित करने के मामले में 24 घण्टे के अंदर थाना पुलिस ने आरोपी बालचंद गुर्जर पुत्र जयराम(32)निवासी गणेशपुरा को गिरफ्तार किया है।जिससे घटना में प्रयुक्त तलवार भी बरामद की गई।झालावाड़ एसपी मोनिका सेन ने बताया कि शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो और कुछ फोटो वायरल हुए,जिसमें एक युवक तलवार लहरा कर किसी को धमका रहा था।वायरल वीडियो के बारे में थानाधिकारी पनवाड़ अशोक कुमार ने जानकारी की तो घटना 17 मार्च को जीएसएस आकोदिया/गणेशपुरा के निर्माण कार्य की निकली। निर्माण कार्य के दौरान आरोपी बालचंद गुर्जर द्वारा तलवार लेकर जेईएन महेन्द्र सिंह हाडा को धमकाने व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने की होना पायी गई।जिस पर महेन्द्र सिंह हाडा से रिपोर्ट प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया गया।एसपी सेन ने बताया कि मामले की गभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार शर्मा के निर्देशन व सीओ राजीव परिहार के सुपरवीजन एवं थानाधिकारी पनवाड अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बालचंद गुर्जर को गिरफ्तार गया।आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है,जिसके विरूद्व पूर्व में भी राजकार्य में बाधा,लूट,अपहरण जैसी संगीन धाराओं में प्रकरण विभिन्न थानों में पंजीबद्व हैं।