बिहार:मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार फर्जी एडीएम ने उगले कई राज,संपत्ति के लालच में की थी विधवा से शादी
1 min read
मुजफ्फरपुर ब्यूरो।जिले के सदर थाना क्षेत्र के आनन्द बिहार कॉलोनी से पिछले दिनो गिरफ्तार फर्जी एडीएम आकाश कुमार ने अपने कई राज उगले हैं।पटना के गर्दनीबाग निवासी आकाश कुमार नामक इस युवक ने मुजफ्फरपुर की एक विधवा से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती गांठी थी।बाद में उसने उससे शादी कर ली।आकाश ने जिस विधवा से शादी की थी उसके पिता एक सरकारी कर्मचारी थे।वह 2009 मे विधवा हो चुकी थी।उसके बच्चे भी हैं।आकाश ने बच्चों की परिवरिश और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उससे शादी कर ली।फिर पटना की करीब 40 लाख की कीमती जमीन उसने पत्नी को बहला-फुसला कर अपने नाम करा ली।अब उसकी नजर पत्नी के मायके वाली जमीन पर थी।आकाश के विरुद्ध उसकी पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सदर थाने मे प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है। आवेदन मे उसने कहा है कि आकाश पर उसने ठगी,चोरी,पैसा हडपने और प्रताडित करने का आरोप लगाया है।आकाश उसपर मायके की जमीन बेचने का दवाब भी बना रहा था।वह खुद को कटिहार व मुजफ्फरपुर का एडीएम बताकर ससुराल वालों को भी प्रताडित किया करता था।कहा जाता हैं कि आकाश कई बार मुजफ्फरपुर की पुलिस को धौंस भी दिखा चुका हैं।बताया जाता हैं कि आए दिन उसके ससुराल वाले आवास पर कटिहार एवं सेक्रेटेरिएट डीएसपी समेत चार जिलों के डीएसपी व एडीएम लिखी गाडियों से लोग आते रहते थे।आकाश स्थानीय लोगों से पैरवी और नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम भी वसूल चुका था।इसका खुलासा तब हुआ जब उसकी गिरफ्तारी की खबर सुनकर सोमवार की सुबह से ही लोग आने और उससे अपने पैसे की मांग करते देखे गये।उसकी गिरफ्तारी के साथ कमरे की तलाशी में पुलिस ने नकली पिस्टल,पुलिस सायरन,वायरलेस सेट,फर्जी आइकार्ड आदि बरामद किया था।आकाश की पत्नी प्रभा के दिए आवेदन के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।हो सकता है कि इसका एक गिरोह भी हो जो लोगों को फर्जी अधिकारी बनकर ठगता हो।पुलिस इस दिशा मे भी जांच कर रही है।