खंड-खंड में बंट गया महागठबंधन,खोखली एकता का सच बेनकाब-उमेश सिंह कुशवाहा
1 min read

पटना 19 अक्टूबर।बिहार जनता दल(यू)के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के चलते महागठबंधन खंड-खंड बंट चुका है।घटक दल अब एक-दूसरे के खिलाफ ही चुनावी मैदान में अपना उम्मीदवार उतार रहे हैं और ऐसे में महागठबंधन नाम की कोई चीज अब शेष नहीं रह गई है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष की खोखली एकता का ढोंग अब पूरी तरह जनता के सामने उजागर हो चुका है।जिस ‘एकता’ का दिखावा चुनाव से पहले किया जा रहा था,वह चुनाव नजदीक आते ही बेनकाब हो गया।उन्होंने आगे कहा कि जहां स्वार्थ की भावना हावी होती है,वहाँ आपसी विश्वास पनपना नामुमकिन है।असल में कांग्रेस और राजद केवल अपने-अपने राजनीतिक हितों की चिंता में व्यस्त हैं और महागठबंधन के बिखराव के रूप में इसका परिणाम आज स्पष्ट रूप से सामने है।पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब दूसरे चरण की प्रक्रिया भी समाप्त होने वाली है, लेकिन विपक्ष में न सीटों का समन्वय हुआ,न कोई सहमति बनी।यह साफ़ तौर पर दिखाता है कि विपक्ष में विश्वास की डोर कमजोर है और एनडीए की एकजुटता देखकर वह हताशा व निराशा में डूब चुका है।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चट्टानी एकता के साथ 2010 चुनाव से भी बड़ी और निर्णायक जीत हासिल करने की दिशा में अग्रसर है। 14 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद बिहार की राजनीति में विपक्ष का राजनीतिक नामोनिशान तक नहीं बचेगा।सूबे की जनता कभी भी विकास और सुशासन की राह में बाधक बनने वालों के हाथों में सत्ता की बागडोर नहीं सौंपेगी।यह स्पष्ट है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही प्रदेश का भविष्य सुरक्षित,स्थिर और सुनहरा है।