राजस्थान पुलिस का 76वां स्थापना दिवस 16 को
1 min read
• तीन दिवसीय समारोह की श्रंखला में 15 से 17 अप्रैल तक होंगे कई आयोजन•
•मुख्यमंत्री लेंगे परेड की सलामी,उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को करेंगे सम्मानित•
जयपुर(राजस्थान)।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह की श्रृंखला में 15 से 17अप्रैल तक तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।राज्यस्तरीय समारोह राजस्थान पुलिस अकादमी में 16 अप्रैल को मनाया जा रहा है।इस दौरान बच्चों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,रक्तदान शिविर,स्वच्छता अभियान,सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल प्रतियोगिताएं,कविता पाठ,नृत्य प्रतियोगिताएं,बच्चों का पुलिस थानों का दौरा,पौधारोपण,पुलिस बैंड प्रदर्शन,सेमिनार,बड़ाखाना इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।उल्लेखनीय है कि इस बार 15 से 17 अप्रैल तक 76वां राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान पुलिस अकादमी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ सभी पुलिस रेंज,पुलिस जिला एवं पुलिस यूनिटों में भी विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा बनाई गई है।पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू के निर्देशानुसार पुलिस स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों में अलंकरण समारोह आयोजित करने,प्रचार-प्रसार और आमंत्रण कार्ड वितरित करने,परेड के सुचारू संचालन और समारोह के लिए मैदान तैयार करने,बड़ा-खाना की व्यवस्था करने,विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित करने व उनके परिवहन की विधिवत व्यवस्था करने और तथा समारोह के दौरान स्वागत और आतिथ्य के लिए जिम्मेदारी का निर्धारण तय किया है।राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी एवं रेंज मुख्यालयों सहित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू की अध्यक्षता में एक समन्वय समिति गठित की गई है।इस समिति में महानिदेशक, एससीआरबी एवं साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी,महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल,महानिदेशक पुलिस टेलीकम्युनिकेशंस एंड टेक्निकल एवं ट्रैफिक अनिल पालीवाल सहित अतिरिक्त महानिदेशक स्तर के अन्य अधिकारियों को सदस्य बनाया गया है।राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा परेड के बाद उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 18 पुलिस अधिकारी एवं कार्मिकों को पुलिस पदक एवं 40 पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान करेंगे।इससे पहले पुलिस मुख्यालय एवं जयपुर स्थित पुलिस यूनिटों में कार्यरत पुलिस कार्मिकों को उत्तम,अति-उत्तम एवं सर्वोत्तम सेवा चिह्नों आदि पदकों का वितरण सम्बंधित यूनिट और शाखा के स्तर पर किया जाएगा।