अशोक चौधरी कहां हैं…खड़े हो जाईए,सीएम नीतीश ने भाषण रोककर अपने मंत्री को पास क्यों बुलाया ?
1 min read
पटना ब्यूरो।राजधानी पटना के बापू सभागार में जनता दल यूनाइटेड की ओर से ‘भीम संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह सहित जेडीयू के तमाम बड़े चेहरे शामिल हुए।कार्यक्रम के अंत में जब सीएम भाषण दे रहे थे तो अचानक उन्होंने अपने मंत्री अशोक चौधरी को बुलाया।मुख्यमंत्री की आवाज सुनकर मंत्री दौड़े-दौड़े उनके पास मंच पर पहुंचे।उनके आते ही नीतीश कुमार ने कहा,’कहां हैं अशोक चौधरी जी?खड़ा होइए’ सीएम की बात सुनकर अशोक चौधरी हाथ जोड़ते हुए मंच पर पहुंच गए और दौड़ते-दौड़ते मुख्यमंत्री के करीब जाकर खड़े हो गए।मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों के साथ आ गए हैं और अच्छा काम कर रहे हैं।अशोक चौधरी से मुख्यमंत्री ने कहा कि जो हम लोगों ने काम किया है,सबको बताइए और पूछा बताइएगा ना?सीएम के पूछने पर अशोक चौधरी ने भी हाथ जोड़कर ‘हां’ बोला।अशोक चौधरी फिर मंच पर अपने स्थान पर जाने लगे लेकिन पार्टी के नेताओं ने वहीं रहने के लिए कहा,तब फिर लौटकर मुख्यमंत्री के पीछे खड़े हो गए।असल में भीम संवाद का कार्यक्रम अशोक चौधरी के नेतृत्व में ही किया गया है।वह पहले कांग्रेस में थे और मुख्यमंत्री का इशारा इसी तरफ था कि कांग्रेस से हम लोग के साथ आ गए और अब अच्छा काम कर रहे हैं।बापू सभागार लोगों से खचाखच भरे होने और बापू सभागार के बाहर भी बड़ी संख्या में लोगों के होने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गदगद दिखे।