जमुई में रोशन शर्मा उर्फ ऋत्विक रौशन बने जदयू के युवा जिला महासचिव
1 min read
जमुई ब्यूरो।मुंगेर प्रमंडल के जमुई जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार निवासी रोशन शर्मा को जद(यू)संगठन ने एक अहम जिम्मेवारी सौंपी है।बताते चलें कि जमुई के कद्दावर जदयू युवा जिलाध्यक्ष सोनू कुमार रावत उर्फ संजीव कुमार ने रोशन शर्मा उर्फ ऋत्विक रौशन को पार्टी का युवा जिला महासचिव बनाया है। रोशन शर्मा ने कहा कि जदयू पार्टी अपने संगठन की मजबूती के लिए चट्टानी एकता के साथ कार्य कर रही है।पार्टी के पदाधिकारी संगठन की मजबूती के लिए स्थानीय स्तर से लेकर जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्य बखूबी के साथ कर रही है।जिला महासचिव बनने के बाद श्री रौशन को बधाई देने वालों में जेडीयू के युवा जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार,राजेश कुमार वर्मा जेडीयू युवा जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी,प्रिंस कुमार,आर्यन कुमार,सहित युवा संगठन के अन्य दर्जनों कार्यकर्ता शामिल है।