सहनी के समर्थन में उतरे जीतन राम मांझी,कहा-भारतीय जनता पार्टी ने परंपरा तोड़ी
1 min read
ब्यूरो,पटना:बिहार में एक सीट पर उपचुनाव होने वाला है और इसको लेकर एनडीए में बवाल मचा है।इस एक सीट के लिए बीजेपी और मुकेश सहनी की पार्टी में आर-पार की लड़ाई हो रही है।बीजेपी ने बोचहां से बेबी कुमारी को टिकट देकर इस बात की घोषणा कर चुकी है कि वो किसी भी कीमत पर पीछे हटने वाली नहीं है।इधर,बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने मुकेश सहनी के प्रति प्रेम दिखाया है।गया के महकार स्थित अपने पैतृक आवास पर सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि मुकेश सहनी ने जब यूपी विधानसभा में 53 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की थी तो हमें पहले ही आशंका हो चुकी थी।
सहनी ने मुझे बताया था कि वो बीजेपी की मदद से चुनाव लड़ रहे हैं।वह सोच रहे थे कि बीजेपी की तरफ से आग्रह किया जाएगा,लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें यूपी चुनाव में हार मिली।बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की ओर से बेबी कुमारी को उम्मीदवार बनाए जाने पर मांझी ने कहा कि यह परंपरा है कि जिस पार्टी के प्रतिनिधि की मृत्यु होती है टिकट उसी पार्टी के उम्मीदवार को दिया जाता है।बीजेपी ने यह परंपरा तोड़कर अपनी पार्टी के उम्मीदवार को टिकट दिया।यह बीजेपी का अंदरूनी मामला है।शायद यूपी चुनाव के बाद दोनों के बीच कटुता बढ़ी है जिसका परिणाम बोचहां में देखने को मिल रहा है।जीतन राम मांझी ने बताया कि एनडीए में कोई खटपट नहीं है।एनडीए में बीजेपी बहुसंख्यक है, इसलिए वह जो फैसला लेगी उसके साथ सब रहेंगे।