नीतीश कुमार ने घर परिवार की तरह बिहार को संवारा:नवल शर्मा
1 min read
पटना।जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस भावना और लगन से बिहार को बिल्कुल अपने परिवार की तरह संवारा उसे सदियां याद रखेंगी।एक नेता के बजाय एक चितेरे की तरह,एक कुशल शिल्पी की तरह।घर का एक ईंट भी कमजोर न रहे,इस भावना से।बिहार का आर्थिक विकास हो तो सामाजिक और साम्प्रदायिक सदभाव भी उतना ही जरूरी हो,अगर बिहार के गौरव की पुनर्स्थापना हो तो बिहारीपन अर्थात बिहारी अस्मिता भी पुनर्जागृत हो।हिंदीपट्टी के राज्यों में अस्मिता का जागरण कितना मुश्किल कार्य है,सारे लोग जानते हैं पर नीतीश कुमार ने इसे भी संभव कर दिखाया।लोगों ने यह भी देखा कि कांग्रेस के जमाने में बिहार की आर्थिक हकमारी के खिलाफ कैसे लड़कर और जब केंद्र में मोदी जी की सरकार बनी तो कैसे बेहतर तालमेल और समन्वय के जरिए बिहार को उसका उचित भाग दिलाकर बिहार को विकास के पथ पर गतिमान किए रखा।