जलापूर्ति योजनाओं के दीर्घकालिक अनुरक्षण और जलस्रोत स्थायित्व पर कार्यशाला
1 min read
•जलापूर्ति संबंधित विषयों पर किया जाएगा गहन मंथन•
पटना(बिहार)।राज्य में जलापूर्ति योजनाओं के दीर्घकालिक अनुरक्षण,जलस्रोत स्थायित्व और जल गुणवत्ता अनुश्रवण एवं निगरानी पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 20दिसम्बर 2024 को पूर्वाह्न 9:00 बजे से अधिवेशन भवन,सिंचाई भवन परिसर(पुराना सचिवालय),पटना में किया जाएगा।कार्यशाला का उद्घाटन मंत्री,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग,नीरज कुमार सिंह द्वारा किया जाएगा।मंत्री महोदय के नेतृत्व में जलस्रोतों की सुरक्षा और जलापूर्ति सेवाओं के सुधार के लिए नीतिगत दिशा-निर्देशों पर चर्चा की जाएगी।इस कार्यशाला में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव,पंकज कुमार के साथ-साथ विभागीय मुख्यालय के सभी वरीय पदाधिकारी तथा सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया जाएगा।कार्यशाला में जलापूर्ति योजनाओं के संचालन,क्रियाशीलता,श्रोत के दीर्घकालिकता तथा जल गुणवत्ता इत्यादि में आने वाली चुनौतियों के समाधान पर विशेषज्ञों और अधिकारियों के बीच परस्पर संवाद किया जाएगा।साथ ही कार्यशाला के दौरान जलापूर्ति सेवाओं की प्रभावी निगरानी पर भी गहन चर्चा की जाएगी।कार्यशाला में राज्य स्तर पर जलापूर्ति योजनाओं के बेहतर संचालन के लिए आवश्यक कदमों पर विचार किया जाएगा,ताकि सभी जलापूर्ति योजनाओं का सतत् रूप से क्रियाशीलता सुनिश्चित करते हुए राज्य के प्रत्येक परिवारों को निरंतर प्रयाप्त मात्रा मे गुणवत्ता पूर्ण जलापूर्ति उपलब्ध कराते हुए उनके जीवन स्तर मे सुधार लायी जा सके।