पीएम मोदी और नीतीश साकार कर रहे अम्बेडकर के सपने:सम्राट चौधरी,उप मुख्यमंत्री
1 min read

पटना(बिहार ब्यूरो)।उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भारतरत्न भीम राव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार अम्बेडकर के सपनों को साकार कर रही है।पटना हाईकोर्ट के निकट अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद श्री चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब ने देश को जो संविधान दिया,उसे सही अर्थों में एनडीए सरकार लागू कर रही है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहब के जीवन से जुड़े पांच स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया,पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया और नीतीश सरकार ने पिछड़ों-अतिपिछडों को पंचायत तथा निकाय चुनाव में आरक्षण दिया।श्री चौधरी ने कहा कि जिन लोगों ने बार-बार संविधान का उल्लंघन किया,आपातकाल लागू किया और बिना आरक्षण दिये बिहार में पंचायतों के चुनाव कराये, उन्हें अम्बेडकर के नाम पर राजनीति करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।