महायुति के नेता चयनित होने पर देवेंद्र फड़णवीस को कोटिश बधाईःमंगल पाण्डेय,स्वास्थ्य मंत्री
1 min read
पटना(बिहार ब्यूरो)।सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने महाराष्ट्र में महायुति के नेता व मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार चयनित होने पर देवेंद्र फडणवीस को कोटिशःबधाई दी है।उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एक बार फिर यह प्रमाणित हुआ है कि एक है तो सेफ हैं और मोदी है तो मुमकीन है।श्री पाण्डेय ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के नेता चयन के साथ न केवल भाजपा सहित महायुति गठबंधन के दलों शिव सेना शिंदे व एनसीपी अजीत को मिले प्रचंड बहुमत को सम्मान मिला है बल्कि यह भी तय हो गया है कि अगले 5 साल तक महाराष्ट्र विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा।उन्होंने कहा कि तीसरी बार मुख्यमंत्री बने देवेंद्र फडणवीस ने कभी ठीक ही कहा था कि मेरा पानी उतरते देख किनारे पर घर न बना लेना,मैं समंदर हूं,लौट कर आऊंगा।