शहीद राजेंद्र सिंह की स्मृति में सरकार सोनपुर में स्टेडियम और पुस्तकालय बनवायेगी:सम्राट चौधरी,डिप्टी सीएम
1 min read
[ उपमुख्यमंत्री चौधरी ने सोनपुर स्थित उनके गांव जाकर दी श्रद्धांजलि ]
पटना(बिहार ब्यूरो)।उपमुख्य मंत्री सम्राट चौधरी ने पटना सचिवालय गोलीकांड के शहीद राजेन्द्र सिंह की शताब्दी जयंती पर सारण जिला के सोनपुर स्थित उनके गांव जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और सभा को सम्बोधित करते हुए घोषणा की कि बलिदानी राजेंद्र सिंह की स्मृति में स्टेडियम और पुस्तकालय का निर्माण कराया जायेगा।श्री चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार रेल मंत्रालय से मांग करेगी कि नया गांव रेलवे स्टेशन का नाम भी सेनानी राजेन्द्र सिंह रेलवे स्टेशन किया जाय।उन्होंने कहा कि सन् 1942 के स्वाधीनता आंदोलन के दौरान पटना सचिवालय पर तिरंगा फहराने के लिए जो युवा आगे बढे़ और जिन्हें रोकने के लिए ब्रिटिश सरकार की पुलिस ने गोली चलायी,उससे शहीद होने वालों में युवा राजेंद्र सिंह भी थे।उनके बलिदान से युवा पीढी को देशप्रेम की प्रेरणा मिलती रहेगी।