बिहार में भी टैक्स फ्री हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’,भारत में ऐसा करने वाला 10वां राज्य
1 min read
ब्यूरोचीफ,पटना:नीतीश सरकार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने आज बुधवार को घोषणा किया कि बिहार में भी बहुचर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ कोेे टैक्स फ्री कर दिया गया है।भाजपा कोटे के डिप्टी सीएम श्री प्रसाद ने कहा कि इस संबंध में आज शाम बैठक के बाद बजाप्ता ऐलान कर दिया जायेगा।विधानसभा और विधान परिषद में कश्मीरी पंडितों के दर्द पर बनी विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म कोे टैक्स फ्री करने की मांग सदस्यों ने उठाई थी।द कश्मीर फाइल्स को अब तक भारत के 9 राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है। यदि आज बिहार में भी इसके टैक्स फ्री होने का आधिकारिक ऐलान कर दिया जाता है तो यह देश का ऐसा करने वाला 10वां सूबा होगा। इससे पहले यूपी,उत्तराखंड, हरियाणा,मध्य प्रदेश, कर्नाटक,गोवा,गुजरात और असम में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है।मध्य प्रदेश और असम में तो वहां की सरकारों ने फिल्म को देखने के लिए अपने कर्मचारियों को छुट्टी का भी ऐलान किया है।आज बिहार विधानसभा और विधान परिषद में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को टैक्स फ्री करने कि जबर्दस्त मांग उठी।डिप्टी सीएम ने इसी के बाद बिहार में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया।एमएलसी संजय मयूख ने जब इसके लिए पहल की तो उन्हें बीजेपी के तमाम एमएलसी का समर्थन प्राप्त हुआ।फिल्म को टैक्स फ्री करने के बाद पूरे सदन में भारत माता की जय के नारे लगाये गये।