प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएम नीतीश कुमार की उपस्थिति में करेंगे एम्स दरभंगा का कार्यारंभ:मंगल पांडेय,स्वास्थ्य मंत्री
1 min read
पटना ब्यूरो(बिहार)।सूबे के स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि संपूर्ण बिहारवासी समेत दरभंगा व मिथिलांचल की जनता पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आभारी है,जिनके प्रयासों से दरभंगा एम्स का निर्माण कार्य प्रारंभ होने वाला है।आगामी 13 नवंबर को देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा में शोभन बाईपास के पास एम्स का कार्यारंभ करेंगे।जिसमें भारत सरकार एवं बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्रीगण सहित सांसद विधायकगण उपस्थित रहेंगे।दरभंगा में लगभग 189 एकड़ की जमीन पर एम्स का निर्माण होना है।जो 189 एकड़ जमीन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग को दी जा चुकी है।श्री पांडेय ने कहा कि पिछले माह बिहार दौरे पर आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी एम्स निर्माण की जमीन का अवलोकन करके गए थें।दरभंगा में एम्स का निर्माण लगभग 1700 करोड़ की राशि से होने वाली है।जिसके लिए आदरणीय पीएम मोदी व मुख्यमंत्री के प्रति हम सभी बिहारवासी आभारी हैं।केंद्र व राज्य सरकार की कोशिश रही है कि बिहार में उच्च गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सेवाएं मुहैया हो।