Dainik india today

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Dainik India Today(दैनिक इंडिया टुडे)

उत्तराखंड : पुलिस अधीक्षक चमोली ने किया थाना थराली का वार्षिक निरीक्षण

1 min read
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

नेशनल डेस्क।श्रीमती श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा आज 15 मार्च को थाना थराली का वार्षिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण से पूर्व सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा सलामी गार्द का मान प्रणाम ग्रहण किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण थाना व आवासीय परिसर का निरीक्षण कर थाना कार्यालय,मालखाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, बैरिक,भोजनालय,हवालात आदि की साफ-सफाई का जायजा लिया गया।थाना कार्यालय के निरीक्षण करते हुए थाने के सभी अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया व रजिस्टरों का सही ढंग से अभिलेखीकरण हेतु निर्देशित किया गया।सीसीटीवी, कम्प्यूटर,एमडीटी आदि के बारे में जानकारी ली गयी।महिला हेल्प डेक्स पर प्राप्त शिकायतों व 112 पर प्राप्त सूचनाओं से सम्बन्धित रजिस्ट्ररों का अवलोकन किया गया। सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण के अवसर पर सभी ऑनलाइन पोर्टलों की जानकारी लेते हुए थाने में नियुक्त सभी कर्मियों को सीसीटीएनएस का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से देने हेतु निर्देशित किया गया।मालखाने के निरीक्षण के दौरान थाने को आवंटित शस्त्रों का निरीक्षण करते हुए समय-समय पर इनकी नियमित साफ-सफाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही आपदा उपकरणों,मुकदमों से सम्बन्दित मालों व थाने में उपस्थित कैश आदि रजिस्ट्ररों से मिलान किया गया।थाने में नियुक्त कर्मचारियों की कार्यकुशलता परखने हेतु आपदा उपकरणों व शस्त्रों की हैडलिंग करायी गयी व नियमित रूप से आपदा उपकरणों व शस्त्रों की हैडलिंग करवाने हेतु निर्देशित किया गया।थाने को प्राप्त क्राइम किट बॉक्स से थाने पर उपस्थित उपनिरीक्षकों से फिंगर प्रिन्ट लिये जाने की जानकारी ली गयी।थाना हवालात का निरीक्षण करते हुए नियमित रूप से साफ-सफाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।थाने के हिस्ट्रीशीटरों की समय-समय पर थाने में परेड करवाने हेतु थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। भोजनालय के निरीक्षण के दौरान साप्ताहिक मेन्यु चार्ट लगाने,साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने व कर्मचारियों को पौष्टिक भोजन प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।थाना बैरिकों का निरीक्षण करते हुए बैरिकों,शौचालय आदि में साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर नियुक्त सभी अधीकारी/कर्मगणों का सम्मेलन लेकर उनकी व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्यायें सुनी गयी एवं पुलिस मुख्यालय एवं रेंज कार्यालय से निस्तारित होने वाली समस्याओं पर पत्राचार हेतु प्रभारी आशुलिपिक को निर्देशित किया।पुलिस कर्मियों द्वारा आमजनमानस को साइबर अपराध,साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 व डायल 112 से सम्बन्धित जानकारी के प्रचार-प्रसार बताया गया।थाने में लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए विवचकों को शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उपस्थित कार्मिकों को जनताके साथ मित्रवत व्यवहार रखने,पीडितों की सहायता करने,ईमानदारी व निष्पक्षता से ड्यूटी करने की हिदायत दी गयी।उत्तराखंड मास्टर्स स्पोर्ट्स 2021 में 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले थाना थराली में नियुक्त हे.कां.प्रेम प्रकाश पुरोहित को सम्मानित किया गया।तत्पश्चात महोदया द्धारा पुलिसकर्मियों और नागरिकों के बीच की दूरी को कम करने व समाज के विभिन्न वर्गों की समस्या को साझा करने व समस्या के निस्तारण करने हेतु “पुलिस आपक द्धार” कार्यक्रम तैयार किया गया है जिसके तहत थाना थराली क्षेत्रान्तर्गत सामुदायिक संपर्क समुह के सदस्यों के साथ आगामी होली पर्व के दृष्टिगत संवाद किया गया।होली पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सभी समुदाय के लोगो से शांतिपूर्वक एंव सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की गई साथ ही बताया कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि होने पर सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें।अगर कोई व्यक्ति क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियां व गोपनीय सूचना देना चाहता है तो जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों को फोन पर सूचना दे सकता है।समूह के सदस्यों जनपद पुलिस द्धारा की जा रही इस प्रकार की गोष्ठियों की सराहना की गयी।तत्पश्चात उपस्थित सदस्यों से उनके सुझाव और समस्याएं पूछी गई।सदस्यों द्वारा कस्बा थराली में यातायात व जाम की समस्या के निराकरण व संदिग्ध व बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करवाने हेतु अवगत करवाया गया। थाना क्षेत्रांर्गत के ग्राम चौकीदारों को महोदया द्वारा छाते वितरित किये गए।अंत मे उपस्थित सभी सदस्यों को महोदया द्धारा सभी सदस्यों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी गई तथा इस पर्व को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये जाने की अपील की गयी।इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग विमल प्रसाद,थानाध्यक्ष थराली बृजमोहन सिंह राणा,समस्त चौकी प्रभारी थाना थराली व समस्त कर्मचारिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
नमस्कार,दैनिक इंडिया टुडे में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 8987356495 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद