बेलागंज में बदलेगा इस बार 33 वर्षों का इतिहास:ललन सर्राफ
1 min read

पटना ब्यूरो।जदयू के वरिष्ठ नेता,विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह प्रदेश जदयू के कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ ने आज विधानसभा उपचुनाव के मद्देनज़र बेलागंज का सघन दौरा किया।आज बेलागंज प्रखंड कार्यालय और जदयू के चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलने के साथ ही उन्होंने चाकंद और चन्दौती प्रखंड का दौरा किया और बेलागंज बाजार में जनसंपर्क अभियान चलाकर व्यवसायियों से आगे आने की अपील की।इस दौरान उनके साथ कंचन गुप्ता,धनजी प्रसाद,अरविन्द निराला सिन्दुरिया,मुकेश जैन,गणेश कानू,परशुराम ततवा,गौरीशंकर कनौजिया,पुष्पेन्दु पुष्प,राहुल खंडेलवाल,प्रदीप गुप्ता राजेश गुप्ता,बिनोद गुप्ता,कुणाल गौरव सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।इस दौरान अपने संबोधन में श्री सर्राफ ने कहा कि बेलागंज की जनता इस बार बदलाव चाहती है।इस बार यहां 33 वर्षों का इतिहास बदलेगा। इस उपचुनाव ने हमें ये साबित करने का मौका दिया है कि लोकतंत्र का भविष्य जाति के समीकरण से नहीं,बल्कि जनता की सच्ची सेवा से तय होगा। हमारा मकसद केवल इस चुनाव को जीतने का नहीं,बल्कि लोकतंत्र विरोधियों के हर मंसूबे को चकनाचूर करने का भी होना चाहिए।श्री सर्राफ ने आगे कहा कि काम का कोई विकल्प नहीं।भ्रम,झूठ और अफवाह का बाजार ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता।हमारे नेता,नीति और नीयत का कोई मुकाबला नहीं।जहां तक हमारी उम्मीदवार मनोरमा देवी की बात है,वो यहां नरेन्द्र मोदी,नीतीश कुमार,चिराग पासवान,जीतनराम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा के साथ-साथ एनडीए के हर एक कार्यकर्ता की प्रतिनिधि के रूप में काम करेंगी और बेलागंज की हर अपेक्षा पर खरा उतरेंगी।जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद ने कहा कि बेलागंज में इस बार न्याय के साथ विकास का परचम लहराएगा।एनडीए को हर समाज का समर्थन मिल रहा है।वरिष्ठ नेत्री श्रीमती कंचन गुप्ता ने कहा कि नीतीश कुमार ने आधी आबादी के लिए जो किया वो आज तक किसी राज्य में नहीं हुआ।आज हमारी मां-बहनें अपने नाम से जानी जाती हैं और अपनी अलग पहचान रखती हैं तो ये नीतीश कुमार की देन है।