नवादा के जिलाधिकारी बने रवि प्रकाश,संभाला कार्यभार
1 min read
●बोले-छठ पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराना व सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना प्राथमिकता●
नवादा ब्यूरो(बिहार)।नवादा जिले के जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के 31अक्टूबर 2024 को सेवानिवृत्त होने के बाद बिहार सरकार ने जिले में नये जिलाधिकारी की तैनाती कर दी है।जहानाबाद जिला के काको प्रखंड के देवघरा के रहने वाले 2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के रवि प्रकाश को नया जिलाधिकारी बनाया गया है।नव पदस्थापित जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने आज पदभार ग्रहण किया।इस दौरान प्रभारी डीएम ने पदभार सौंपते हुए नए डीएम को बधाई एवं शुभकामना दी।पदभार ग्रहण करते हुए नवनियुक्त जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में छठ पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने व सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य इन दोनों क्षेत्र में ज्यादा काम करने की जरूरत है।इस अवसर पर उपस्थित अपर समाहर्ता चन्द्रशेखर आजाद ने गुलदस्ता भेंट कर नये समाहर्ता की आगवानी की।ज्ञातव्य हो कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रवि प्रकाश उद्योग विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर थे।वे पूर्व में शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षा निदेशक का भी दायित्व निभा चुके हैं।अब सरकार ने नवादा जिले के जिलाधिकारी के पद पर नियुक्त किया है।जिलाधिकारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद छठ घाट,सूर्य मंदिर,मिर्जापुर का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि छठ घाट पर काफी भीड़ लगती है गोताखोर तैनात रखेंगे,किसी भी तरह का अप्रिय घटना ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे।छोटे बच्चे और बूढ़े के पॉकेट में उनका पता एवं मोबाइल नंबर अवश्य रहना चाहिए,इसके लिए प्रचार-प्रसार के माध्यम से उन्हें जानकारी देंगे।उन्होंने उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया कि छठ घाट पर साफ सफाई करवाएंगे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाएंगे।विद्युत की व्यवस्था,पानी की व्यवस्था,टैंकर की व्यवस्था,जीवन रक्षक दवाइयों की व्यवस्था,यातायात की व्यवस्था आदि को लेकर संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने निर्देश दिया।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त नवादा,अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।