एएसआई अजीत कुमार की मौत से मर्माहत हैं बिहार पुलिस एसोसिएशन:मृत्युंजय कुमार सिंह,प्रदेश अध्यक्ष
1 min read
●पुलिस कर्मियों में आत्म हत्या की बढ़ती हुई प्रवृत्ति चिंता का विषय:मृत्युंजय कुमार सिंह,प्रदेश अध्यक्ष-बिहार पुलिस एसोसिएशन●
पटना ब्यूरो।पुलिस महकमे में सहायक अवर निरीक्षक के पद पर पटना में पदस्थापित अजीत कुमार की मौत से बिहार पुलिस एसोसिएशन मर्माहत हैं।एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा है कि दुःख की इस घड़ी में बिहार पुलिस एसोसिएशन इनके परिवार के साथ खड़ा है।प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पटना में पदस्थापित आरा जिले के बड़का गांव निवासी अजीत कुमार की मृत्यु काफी दुःखद है।उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।उन्होंने बताया कि इस दुःखद घटना के संदर्भ में पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा जी से हमारी बात हुई है साथ ही संबंधित थाना और उनके परिवार से निरंतर संपर्क में हूं।सहायक अवर निरीक्षक अजित कुमार के आत्महत्या या गलती से हथियार साफ करने में फायर होने से गोली लगने की पुष्टि अनुसंधान एवं जांच के साथ साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि समस्तीपुर में भी दो दिन पूर्व महिला सिपाही वंदना कुमारी ने आत्महत्या की थी।यह एक गंभीर प्रश्न है की आखिर पुलिसकर्मी आत्महत्या क्यों कर रहे है? ऐसी घटनाओं के मद्देनजर पुलिस के आलाधिकारियों को इस पर गंभीरता से समीक्षा करनी होगी।पुलिसकर्मियों की यदि कोई विभागीय या पारिवारिक परेशानी हो तो उनसें बात कर समस्या का निदान करना होगा ताकि लगातार हो रही ऐसी घटना को भविष्य में रोका जा सके।