मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने बांसबाड़ी में की छापेमारी,20 लाख की बीयर जब्त
1 min read

मुजफ्फरपुर ब्यूरो।उत्पाद विभाग की टीम ने पारू थाना क्षेत्र के बहलोलपुर वार्ड नंबर दो स्थित बांसबाड़ी में छापेमारी कर 20- लाख की बीयर बरामद की है।उत्पाद टीम की छापेमारी के दौरान धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।शराब माफियाओं ने बांसवाड़ी में अलग-अलग कर दस से अधिक जगहों पर 140 कार्टन से अधिक बियर रखा था जिसको जब्त किया गया है।उत्पाद इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है।बीयर पर बैच नंबर व किस राज्य में सेल होनी थी,यह साफ नहीं हो पाया है।इस पर मेड इन बेल्जियम लिखा हुआ है।कार्रवाई को लेकर उत्पाद इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पारू में दीपावली पर्व पर सप्लाई को भारी मात्रा में बीयर को स्टॉक किया गया है।सूचना के आलोक में विशेष टीम का गठन कर पारू के बहलोलपुर गांव में वार्ड नंबर दो में छापेमारी की।वहां से एक मकान के पीछे बांसबाड़ी में झाड़ी में छिपाकर रखा गया था।140 कार्टन बीयर बरामद की गयी।मामले को लेकर छाता चौक स्थित उत्पाद थाने में पांच धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।उत्पाद टीम उनकी गिरफ्तारी को लेकर ठिकाने पर रेड कर रही है।