यूपी से खरीद कर बिहार में बेचता था हथियार,अंतरराज्यीय गैंग के दो आर्म्स स्मग्लर गिरफ्तार
1 min read
पटना ब्यूरो(बिहार)।बिहार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर औरंगाबाद छापेमारी कर इंटर स्टेट गैंग के दो आर्म्स स्मगलर को गिरफ्तार किया है,जबकि तीन तस्कर भागने में सफल रहे।पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में गोलियां बरामद की है।गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे यूपी के प्रयागराज स्थित एक गन हाउस से हथियार खरीदते थे और बिहार के जिलों में हथियारों की सप्लाई करते थे।पुलिस ने जल्द ही गैंग में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।गिरफ्तारी के संबंध में सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि जन्होर थाना क्षेत्र के अनुग्रह नारायण स्टेशन के पास से 820 गोली के साथ दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्टेशन परिसर में कुछ लोग अवैध हथियारों की सप्लाई करने के लिए पहुंचे हैं,जिसके बाद पुलिस और पटना से आई एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी की और दो तस्करों को धर दबोचा।गिरफ्तार तस्करों के पास से तीन बैग मिले हैं।तीन बैग में 12 बोर के 260, 3.2 एमएम के 500 और 3.15 बोर के 60 गोली बरामद किया गया है।इसके अलावा सात हजार से अधिक कैश और अन्य कागजात जब्त किए गए हैं।फरार हुए तीन तस्करों की पहचान कर ली गई है और उन्हें भी जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।दोनों तस्करों ने पूछताछ के दौरान कुछ लोगों के नाम का खुलासा किया है।गिरफ्तार तस्करों ने तीन खरीदारों और एक दुकानदार के नाम का खुलासा किया है।