बिहार में भी शुरु हुआ बनना आयुष्मान वय वंदना कार्ड,पटना एम्स में 35.91 करोड़ की लागत से चार योजनाओं का हुआ शुभारंभ:मंगल पांडेय,मंत्री
1 min read
पटना/बिहार।प्रधानमंत्री ने मंगलवार को धनतेरस और 9वें आयुर्वेद दिवस पर 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज की सुविधा लॉन्च की।इसके तहत देश के 6 करोड़ बुजुर्गों को फायदा मिलेगा।इस अवसर पर पीएम मोदी ने पटना एम्स को भी बड़ी सौगात दी।कार्यक्रम में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी एम्स पटना से वर्चुअल जुड़े।पीएम ने 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद(एआईआईए)में आयुष्मान वय वंदन कार्ड लांच किया।इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं देशवासियों की सेवा कर पा रहा हूं,धनतेरस के दिन सौभाग्य और स्वास्थ्य का ये उत्सव सिर्फ एक संयोग नहीं है।ये भारतीय संस्कृति के जीवनदर्शन का प्रतीक है।कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने भी इस योजना को ऐतिहासिक बताया।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है।केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने भी अपने संबोधन में आयुष्मान कार्ड से मिल रहे लाभ और उसके विस्तार की प्रशंसा की।इस अवसर पर आयुष मंत्री प्रताव राव जादव एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी दिल्ली में मौजूद थीं।पटना एम्स में आयुष्मान कार्ड लांचिंग कार्यक्रम में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि 70 वर्ष से उपर विशिष्ट नागरिकों को सुविधा प्रदान करना ऐतिहासिक पहल है।चार योजनाएं पटना एम्स को दी गयीं।इन चार योजनाओं पर 35.91करोड़ रुपया प्रदेश में खर्च होगा।एम्स,पटना में ड्रोन सेवाओं का उद्घाटन,किडनी प्रत्यारोपण इकाई,नवजात गहन चिकित्सा इकाई(एनआईसीयू)और सक्रिय श्वास समन्वयक के साथ उच्च ऊर्जा रैखिक त्वरक का उद्घाटन किया गया।पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।जिनके प्रयास से बिहार को यह उपहार मिला है।श्री पांडेय ने कहा कि सीएम नीतीश ने पटना एम्स को 27 एकड़ जमीन देने की घोषणा की थी, जिसे आगामी वर्ष 2025 में सरकार प्रदान कर देगी।बिहार में डबल इंजन की सरकार की देन है कि स्वास्थ्य सेवा इतनी उन्नत हुई।वहीं बिहार देश के कुछ चुनिंदा राज्यों में एक हैं जहां आयुष के क्षेत्र में मुख्यमंत्री एक साथ कैबिनेट में 850 करोड़ की योजना की स्वीकृति देते हैं।कार्यक्रम के दौरान पटना एम्स में गोपाल रविदास,फुलवारी शरीफ विधायक,प्रत्यय अमृत,अपर मुख्य सचिव,स्वास्थ्य विभाग,सुहर्ष भगत,कार्यपालक निदेशक,राज्य स्वास्थ्य समिति,शशांक शेखर सिन्हा,सी.ई.ओ,बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति,आदित्य प्रकाश,डॉक्टर सुब्रत सिन्हा,अध्यक्ष,एम्स पटना,डॉक्टर गोपाल क्रूस पाल, कार्यपालक निदेशक,एम्स पटना,डॉ.राजीव कुमार सिंह,एम्स पटना,अमिताभ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव,एवं अन्य पटना एम्स के अधिकारी और कर्मचार, चिकित्सक और छात्र मौजूद रहे।