नालंदा में भीषण सड़क हादसा,4 की मौत,दो की हालत गंभीर
1 min read
पटना ब्यूरो(बिहार)।सूबे बिहार के नालंदा जिले में शनिवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ।जानकारी के मुताबिक सरमेरा थाना क्षेत्र के बिहटा सरमेरा एसएच-78 पर बढ़िया गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने दो बाइक में टक्कर मार दी।इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई,जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।सभी मेला देखकर लौट रहे थे,इसी दौरान ये हादसा हुआ।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए।घटना के बाद अज्ञात वाहन का ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।घायल सूरज कुमार और राजहंस कुमार को गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया है।दोनों अभी बोलने की स्थिति में नहीं हैं।मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।एक के परिजन ने बताया कि वे सिर्फ मेला देखने गए थे।कौन जानता था कि वे कभी लौटकर नहीं आएंगे।सरमेरा थानाध्यक्ष विकास कुमार के मुताबिक बिहटा-सरमेरा एसएच-78 पर बढ़िया गांव के पास हुए इस हादसे में शेखपुरा निवासी दिलीप कुमार का बेटा राजन कुमार(22),मोहद्दीपुर निवासी संजय केवट का बेटा सोनू कुमार(21),गया जिला के धर्मोचक गांव निवासी जागेश्वर केवट का बेटा बॉस कुमार(19),शेखपुरा जिला के निवासी राजकुमार पासवान का बेटा शशि रंजन(35)की मौत हो गयी है।पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।