मधुबनी : जयनगर में दिन दहाड़े गोली मारकर लाखों की लूट,पीड़ित गंभीर रूप से जख्मी
1 min read
पटना डेस्क:सूबे बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस की लापरवाही के कारण अपराधियों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।सोमवार को जयनगर थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर दूरी पर स्थित शिवम् सिनेमा के समीप हथियार से लैस दो अज्ञात नकाब पोश हमलावरों ने रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज में कार्यरत दो कर्मियों के साथ छीना झपटी करते हुए पर गोली चलाते हुए रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए।लूटपाट की गोली बारी की घटना से पीड़ित जख्मी व्यक्ति को स्थानीय आमजनों के सहयोग से इलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जख्मी युवक की पहचान दरभंगा लालबाग निवासी 48वर्षीय मोहम्मद वशीम सदर एवं 38 वर्षीय मोहम्मद इरफान बताया जाता है।वही दूसरी ओर उक्त घटना से जख्मी मोहम्मद इरफान का पता खबर भेजे जाने तक नहीं चल पाया है।स्थानीय आमजनों के सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को एक जिन्दा कारतूस और तीन गोली का खोखा बरामद मिला है।पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गई हैं।