बिहार : कटिहार में दर्दनाक हादसा, टक्कर मार भाग रहे हाईवा ने दो युवकों को कुचलकर मार डाला


नेशनल डेस्क:कटिहार जिले के एनएच 81 पर कोलासी नवोदय विद्यालय के पास सोमवार के दोपहर में एक युवक को टक्कर मारकर भाग रहे हाईवा ने दो युवकों को कुचल कर मार डाला।मृतकों में बरारी थाना क्षेत्र के रौनिया निवासी अनिल यादव(44) सोनू यादव(22)शामिल हैं। हरिहरपुर निवासी घायल पुरुषोत्तम कुमार(27)का इलाज कटिहार में चल रहा है।दोनों युवक बाइक से अपने गांव से कटिहार जा रहे थे।हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवे को जाम कर दिया और टायर जलाकर प्रदर्शन किया।जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी।हाइवे पर करीब चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा।प्रत्यदर्शियों के मुताबिक,कटिहार तरफ से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने एक युवक को ठोकर मार दी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने हाईवा को रोकने का इशारा किया लेकिन चालक दोनों को कुचलते हुए वाहन लेकर भाग निकला। दोनों बाइक से कटिहार जा रहे थे।