रांची में ज्वेलरी लूटकांड:जेल में लिखी गई स्क्रिप्ट और एक करोड़ तीस लाख के गहने ले उड़े लूटेरे
1 min read
रांची ब्यूरो(झारखंड)।डीपी ज्वेलर्स लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।इस मामले में संलिप्त 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार लुटेरों के पास से 8 किलो चांदी और 400 ग्राम से अधिक सोना बरामद किया गया है।साथ ही पांच हथियार भी मिले हैं।गिरफ्तार आरोपियों में सात पलामू और एक गढ़वा का रहने वाला है।बता दे की 28 जून को बिरसा चौक के पास डीसी ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।इस मामले का खुलासा रांची वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर किया।उन्होंने बताया कि 28 जून को बिरसा चौक के पास जेवर दुकान में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया था।एक करोड़ 30 लाख रुपए के गहने लूटे गए थे।इस मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही थी और जिसके आधार पर गढ़वा पहुंच कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।चार अपराधी दुकान के अंदर दाखिल हुए थे बाकी रेकी कर रहे थे।पुलिस के मुताबिक जेल में बंद सुबोध सिंह नामक अपराधी के द्वारा दुकान में लूट के अंजाम की पूरी स्क्रिप्टिंग की गई थी।गिरफ्तार अपराधियों में विकास उर्फ विक्की शशि भूषण,विवेक कुमार,पंकज कुमार,अभिरंजन कुमार,मुकेश कुमार,सूरज कुमार और रितेश वर्मा शामिल है।सभी पिछले एक महीने से लूट की योजना बना रहे थे।इस वारदात को अंजाम देने के बाद अब लुटेरों के द्वारा उड़ीसा के एक आभूषण दुकान को निशाना बनाने की भी योजना थी।