जमुई ब्यूरो।जमुई जिले के तीन अलग-अलग जगह पर हुए बज्रपात की चपेट में आने से किसान सहित तीन की मौत हो गई।पहली घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के चारण गांव में घटी,जहां किसान की बज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई।मृतक की पहचान चारण गांव निवासी देवी यादव का 38 वर्षीय पुत्र कारू यादव के रूप में की गई है।बताया जाता है कि कारू शनिवार की शाम खेत की ओर जा रहा था।जैसे ही वह अपने घर से आगे खेत की ओर बढ़ा तभी अचानक बज्रपात हो गई। जिसकी चपेट में आने से कारू यादव की मौके पर ही मौत हो गई।●मोबाइल देख रहा युवक की बज्रपात से हुई मौत●जबकि दूसरी घटना लक्ष्मीपुर प्रखंड के चिनवेरिया गांव में घटी,जहां नागौ पासवान का 25 वर्षीय पुत्र राजू कुमार अपने घर के पास मोबाइल देख रहा था,तभी अचानक बज्रपात की चपेट में आकर झुलस गया।जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए लक्ष्मीपुर अस्पताल लाया गया।जहां उसकी हालत गंभीर होते देख इलाज कर रहे चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।जिसकी अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई।तीसरी घटना अलीगंज प्रखंड के कोदवरिया पंचायत के हिलसा गांव की है।