विधान परिषद चुनाव: भाजपा समर्थकों के साथ सच्चिदानंद राय ने निर्दलीय दाखिल किया नामांकन
1 min read
सारण:स्थानीय प्राधिकार कोटे से बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर सच्चिदानंद राय ने हजारों भाजपा समर्थकों के साथ निर्दलीय नामांकन दाखिल किया हैं।श्री राय ने सारण कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन किया। नामांकन के दौरान हजारों भाजपा समर्थकों ने राय के पक्ष में नारेबाजी करते हुए नजर आए।इस दौरान भाजपा समर्थक राय के एकतरफा जीत के प्रति आश्वस्त दिखे।निर्दलीय नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद पूर्व विधान विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान में पिछले छह सालों से गांव की गलियों में पंचायत प्रतिनिधियों के समस्याओं को सुनने और उनके सम्मान के लिए कई कार्य किया हूं। विधान परिषद् के रूप में उनके समस्याओं को सड़क से लेकर सदन तक उठाता आ रहा हूं।राज्य सरकार के कई ऐसे निर्णय हुए हैं जो पंचायत प्रतिनिधियों के पक्ष में हैं।पंचायत प्रतिनिधियों को मजबूत करने के लिए कई योजनाओं पर काम चल रहा है।कई योजनाएं अधूरी है जिसके लिए मुझे वापस बिहार विधान परिषद जाना जरूरी है।सच्चिदानंद राय ने कहा कि पिछले 6 माह से नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान में और उनके समस्याओं और नई पंचायती राज व्यवस्था के अनुरूप पंचायत सरकार चलाने के विचार विमर्श के कारण मैं काफी व्यस्त रहा हूं।इस दौरान मैं प्रदेश नेतृत्व का परिक्रमा नहीं कर पाया। जिसके कारण मुझे टिकट से बेदखल किया गया है,लेकिन हमारे मन में आज भी पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना है।हालांकि यह चुनाव दलीय आधार पर नहीं होता। इस चुनाव में पंचायत प्रतिनिधियों के वकील के रूप में सदन में उनकी आवाज बुलंद करनी होती है।इस कारण टिकट कटने के बाद सैकड़ों की संख्या में आए पंचायत प्रतिनिधियों के दबाव पर मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।दूसरी तरफ,सच्चिदानंद राय के अलावा आरजेडी और बीजेपी के प्रत्याशी ने भी अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है।लेकिन,सारण के पंचायत प्रतिनिधियों की मानें तो सारण सीट पर एक बार फिर से सच्चिदानंद राय का कब्ज़ा होगा।विदित हो कि राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 4अप्रैल को सभी रिक्त पदों के लिए वोट डाले जाएंगे।मतदान सुबह 8 बजे प्रारंभ होकर शाम 4 बजे तक चलेगा।जिसकी मतगणना 7अप्रैल को होगी।