कैमूर:देश के हिंदुओं को गाली देना बंद करिए:नितिन नवीन,मंत्री,बिहार सरकार
1 min read
कैमूर ब्यूरो(बिहार)।कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सह कैमूर जिले के प्रभारी मंत्री नितिन नवीन का बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह व मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने गाजे बाजे और फूल माले के साथ कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में भव्य स्वागत किया।इस दौरान सर्वप्रथम मोहनिया के चांदनी चौक स्थित महावीर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बाबा साहब की प्रतिमा पर भी मंत्री ने माल्यार्पण किया। इसके बाद भभुआ मां मुंडेश्वरी धाम दर्शन पूजन को पहुंचे।मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि राहुल गांधी अब तक सनातन का अपमान तो करते ही आ रहे हैं,मैं तो कहूंगा राहुल गांधी अगर आपको इटली पसंद है तो जाकर इटली रहिए।देश के हिंदुओं को गाली देना बंद करिए।हिंदुओं ने हमेशा सबको समायोजन किया है।हिंदू के धर्म को तो वह समझते ही नहीं है,अगर हिंदू धर्म को समझे होते तो इस तरह के शब्दों का प्रयोग ही नहीं करते।तो कहीं ना कहीं उनकी ओछी मानसिकता है,जिस परवरिश में वह बड़े हुए हैं उस परवरिश का नतीजा है।इटालियन परिवेश में बढ़ा हुआ व्यक्ति कभी हिंदू धर्म को समझ ही नहीं सकता।