एसपी उत्तरकाशी द्वारा किया कोतवाली उत्तरकाशी का वार्षिक निरीक्षण लम्बित विवेचनाओं व मालों के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
1 min read
नेशनल डेस्क।सोमवार को पी.के.राय,पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी का वार्षिक निरीक्षण किया गया।इस दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक को गार्ड की सलामी देकर उनका अभिवादन किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम थाना परिसर,थाना कार्यालय, मालखाना,सीसीटीएनएस कार्यालय,बैरिक,भोजनालय, हवालात आदि की साफ-सफाई का जायजा लिया गया।अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण करते हुये उनके द्वारा रजिस्ट्रर व पत्रावलियों को सही तरीके अध्यावधिक करने व उचित रख-रखाव के निर्देश दिये गये।निरीक्षण में थाना परिसर के शस्त्रों व आपदा उपकरणों का भी निरीक्षण किया गया,जिसमें उनके द्वारा जवानों की वेपन हैण्डलिंग भी परखी गई,विभिन्न शस्त्र कवायद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कानि.भीम सिंह, म.कानि. नीलम,म.कानि.दीपिका, म.कानि.पूजा बडोनी व कानि. अनिल कुमार को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी को हर माह कर्मगणों के शस्र हैण्डलिंग का प्रशिक्षण करवाने व समय-समय पर शस्त्रों की साफ-सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया,कोतवाली पर उपलब्ध आपदा उपकरणों को चैक कर हर समय तैयारी हालात में रखने के निर्देश दिये गये।थाने पर लम्बित विवेचनाओं व मालों के सम्बन्ध में तुरन्त अभियान चलाकर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।सभी कर्मचारियों को साफ सुथरी वर्दी धारण करने व जनता से सभ्य व्यवहार करने के साथ-साथ ड्यूटी निष्ठापूर्वक ढंग से वहन करने के निर्देश दिये गये।इस अवसर पर अनुज कुमार,पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी,राजीव रौथाण,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी, आशुलिपिक अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।