नवादा में कार समेत 141 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार,बाइक समेत एक अन्य लाइनर भी धराया


नवादा ब्यूरो।जिले के कौआकोल पुलिस को बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने गुप्त सूचना पर रानीबाजार सूर्य मंदिर के पास से एक कार पर झारखंड के नारोटांड़ की ओर से काफी मात्रा में विदेशी शराब लेकर आ रहे एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।वहीं इस दौरान पुलिस ने लाइनर का काम कर रहे एक अन्य शराब धंधेबाज को भी मौके पर से बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान रोह थाना के महकार गांव निवासी उमेश यादव के पुत्र कौशल कुमार के रूप में किया गया है जबकि लाइनर के रूप में काम कर रहे युवक गोविंदपुर के सोनु कुमार बताया जाता है।कौआकोल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार नम्बर की एक सेंट्रो कार से 141 बोतल विदेशी एवं महंगी शराब बरामद किया गया है।