नवादा में बालू माफिया ने ट्रैक्टर से एएसआई को रौंदा,नाजुक हालत में इलाज के लिए रेफर


नवादा ब्यूरो।बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है,जहां एक बार फिर से बालू माफिया का आतंक देखने को मिला है।पुलिस टीम पर ही बालू माफिया ने ट्रैक्टर से रौंदते हुए फरार हो गए हैं।जिसमें बाद सिरदला थाना के एएसआई संजीत कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।जिसे चिंताजनक हालत में पावापुरी के मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।बता दे कि पूरा मामला रविवार का है जहां से सिरदला थाना क्षेत्र के लौंद गांव के पास बैखौफ बालू माफिया ने पुलिस टीम को निशाना बनाया है और बालू लदे ट्रैक्टर लेकर घटना स्थल से फरार हो गया है।जिसके बाद पुलिस महकमा में खलबली मच गई है।ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर की पहचान पुलिस के द्वारा कर ली गई है।बालू माफिया के खिलाफ पुलिस के द्वारा छापामारी अभियान भी शुरू कर दी गई है।सिरदला थाना के थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि एक ट्रैक्टर के द्वारा पुलिस को धक्का मारा गया है और जख्मी हालत में एएसआई को भर्ती कराया गया है।फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।