रेंजर और नवादा पुलिस के नेतृत्व में की गई छापेमारी,अभ्रक लदा एक कमांडर वाहन जब्त

नवादा(बिहार)।नवादा जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने सवैयाटांड़ पंचायत स्थित शारदा माइंस में बेरोकटोक चल रहे अवैध अभ्रक खनन के दौरान छापेमारी कर एक कमांडर वाहन के साथ एक खनन माफिया व कमांडर चालक को गिरफ्तार किया है।छापेमारी टीम का नेतृत्व रेंजर मनोज कुमार ने किया।वन विभाग के रेंजर ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध खनन में जुटे माइका माफिया रजौली थाना क्षेत्र के सिमरातरी निवासी रामाकली के पुत्र शौकत अली को गिरफ्तार कर लिया।अवैध खनन की गुप्त सूचना पर वन विभाग की टीम ने दोपहर में ही सवैयाटांड़ स्थित शारदा माइका माइन्स पहुंची।माइन्स में व्यापक पैमाने पर अवैध माइका का खनन किया जा रहा था।संयुक्त टीम कोडरमा होते हुए लगभग करीब 80 किलोमीटर का सफर तय कर छापेमारी करने पहुंची थी।इस दौरान वहां आसपास के अन्य खदानों में भी छापेमारी की गयी,परंतु वहां किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।रेंजर ने कहा कि अवैध उत्खनन करने के मामले में सिरिसियाटाड़ निवासी मनीर मियां के पुत्र सदाम अंसारी पर वन अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।कमांडर वाहन में लदा लगभग दो टन अभ्रख को जब्त किया गया है। सवैयाटांड़ पंचायत में दर्जनों अवैध अभ्रख माइंसों पर खनन माफियाओं के द्वारा उत्खनन का कार्य लगातार किया जा रहा है।यहां के लोगों को न तो वन विभाग का का डर है और ना ही पुलिस का डर है।अभ्रख माफियाओं का हाल यह है कि पुलिस छापेमारी कर इधर हटती है और उधर माफिया तुरंत पैर पसार कर अवैध खनन में लग जाते हैं जैसे कि वहां कुछ हुआ ही नहीं। दरअसल वन विभाग की छापेमारी से पूरे इलाका में दशहत और हड़कंप मचा हुआ है।बता दें कि दर्जनों अभ्रख माइंस पर दिन के उजाला में जिलेटीन और डेटोनेटर से विस्फोट किया जाता है।जिससे जंगलों में रहने वाले पशुओं को हमेशा खतरा बना रहता है और माफियाओं की चांदी काटता है।छापेमारी अभियान में फॉरेस्टर पंकज कुमार,रवि रंजन कुमार वनरक्षी सुग्रीव कुमार,राकेश कुमार,विशाल कुमार,रंजन कुमार के साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।