अररिया:जोगबनी से लॉरेंस बिश्नोई के कुख्यात शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया
1 min read

पटना(बिहार)।अररिया पुलिस ने लॉरेस विश्नोई के कुख्यात शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया हैं।इस गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार को एसपी,अररिया ने प्रेसवार्ता कर विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बताया कि भारत नेपाल बॉर्डर के जोगबनी रेलवे स्टेशन के पास साईबर फ्रॉड की शिकायत पर जोगबनी थाना के द्वारा एक युवक को पकड़ा गया। पकड़े गये युवक से पुछताछ करने पर अपना नाम जयप्रकाश,पिता-सांता राम, साकिन-बीकानेर,राजस्थान बताया है।जो कृष्ण कुमार के नाम से फेक आईडी बनाकर नेपाल के बिराटनगर में किराये पर वास्तविक पहचान छिपाकर रह रहा था।पकड़ा गया युवक कुख्यात लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर है, जो वर्ष 2023 में राजस्थान के जयपुर शहर में जी ग्रुप के एक होटल में एक करोड़ की फिरौती के लिए लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के शूटरों द्वारा की गई गोलीबारी की घटना में भी शामिल रहा है।जिसके उपरांत इसकी गिरफ्तारी भी हुई थी और इसे बीकानेर में बाल सुधार गृह में रखा गया था जहां से यह खिडकी का रॉड तोड़कर भाग गया था और अपना पहचान छुपाकर बिराटनगर में किराये पर रह रहा था।परंतु अपने ग्रुप के लोगों से इन्टरनेट वीपीएन के माध्यम से संपर्क में बना हुआ था।ग्रुप के लीडर द्वारा इसे विभिन्न एप्स के माध्यम से पैसा भेजा जाता था,जिसे निकालने यह जोगबनी आया करता था।इसी कम में एक दुकानदार के एकाउन्ट फ्रिज होने की शिकायत पर जोगबनी थाना पुलिस द्वारा पुनः पैसे निकालने पर यह पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया।राजस्थान पुलिस को इसकी सूचना भेज दी गई है।