जमुई में अरुण भारती के पक्ष में लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने किया रोड शो,उमड़ पड़ा जनसैलाब

अलीगंज संवाददाता(जमुई)। लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास के सुप्रीमो सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने एनडीए समर्थित प्रत्याशी अरुण भारती के पक्ष में अलीगंज बाजार में रोड शो किया जहां इस दौरान समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। बताते चलें कि आढा चौक पर पुष्प वर्षा भी किया गया और स्थानीय लोगो ने जुलूस का भव्य स्वागत किया। लोजपा सुप्रीमो चिराग ने कहा कि इस बार 400 के पार है।हमारे देश के आदरणीय पीएम नरेन्द्र मोदी जी फिर से पाई बनना तय है।लोजपा सुप्रीमो चिराग ने अरुण भारती को हेलिकाप्टर छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।रोड शो के दौरान भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे।चिराग ने खैरा, जमुई,गिद्धौर और झाझा में भी रोड शो किया।लोजपा सुप्रीमो चिराग ने जमुई के द्वारिका भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि इस बार जनता मन चुकी है।हर जगह एनडीए उम्मीदवार काफी मतों से जीत हासिल करेगी।●आदिवासी इलाकों में किया जनसंपर्क●●चंद्रमंडीह संवाददाता(जमुई)।आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार में अब महज दो दिनों का समय रह गया है।ऐसे में एनडीए उम्मीदवार अरुण भारती के पक्ष में पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद द्वारा आदिवासी बहुल एवं अति पिछड़ा बहुल इलाके में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है।सोमवार को संजय प्रसाद ने आदिवासी और अति पिछड़ा बहुल इलाका केलवाड़ीह, लोहसिंहना,राणा टोली, पासवान टोली,पीपरा,ताराखार, कारीझाल,चिढ़पत्थर, बामदह बाजार,कुम्हार टोली, बंदर भगवा बरमसिया में डोर टू डोर अभियान चलाया गया।जनसंपर्क अभियान में दयानंद ताती,मनीषा हसदा, गणेश राय,राम निरंजन राय, नीरज नगीना,प्रो शंभू यादव, सुनील चौधरी मौजूद थे।केंद्र एवं राज्य सरकार के योजनाओं की जानकारी देते हुए फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।