चाईबासा में लोकसभा चुनाव में खलल डालने की कोशिश में लगे नक्सली,पोस्टर चिपकाकर वोट नहीं करने की अपील की


चाईबासा(झारखंड)।लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखंड में प्रशासन की ओर से तैयारियां जोरो पर है, प्रशासन की कोशिश है कि कैसे पूरे राज्य में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से समपन्न कराया जाये,लेकिन प्रशासन की मंसूबों पर नक्सली पानी फेरने की कोशिश कर रहे है। चाईबासा जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है,जहां एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए एक पर्चा चिपकाया है।आपको बताये कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने एक बार फिर चुनाव बहिष्कार के लिए जनता से अपील करना शुरू कर दिया है।मामला पश्चिमी सिंहभूम जिल के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पड़ने वाले टोंटो प्रखंड क्षेत्र का है।टोंटो प्रखंड के लिसीमोती, पंडराईबेड़ा,डुमुरजोआ,बड़ा लुइया और छोटा लुइया आदि क्षेत्रों में किया है।यहां नक्सलियों के द्वारा बीती रात स्कूल सहित अन्य क्षेत्रों में जमकर पोस्टरबाजी करने का मामला सामने आया है।नक्सलियों ने पोस्टर बैनर लगाकर लोगों से वोट नहीं देने की अपील की है।चाईबासा में नक्सलियों के द्वारा किये गए इस पोस्टरबाजी से लोकतंत्र के महापर्व में आतंक और भय का माहौल खड़ा करने की कोशिश की जा रही है।हालांकि पुलिस ने इस मामले को लेकर अब तक कोई भी जानकारी मीडिया से साझा नहीं की है।बहरहाल पुलिस प्रशासन की पूरी कोशिश है की जनता भयमुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव में मतदान करें और देश लोकतांत्रिक रूप से मजबूत करें।इसको लेकर टोंटो में लगातार सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभियान जारी है,जिसमे सुरक्षाबलों को कामयाबी भी मिल रही है।लगातार मिल रही पुलिस को सफलता के कारण नक्सली इन दिनों बैकफुट पर हैं।