पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने किया लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन,गया से उतरे मैदान में,जीत को लेकर बड़ा दावा


गया ब्यूरो।पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने गुरुवार को गया संसदीय सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।हिन्दुस्तानी अवाम मोर्च के प्रमुख जीतन राम मांझी को एनडीए ने सीट बंटवारे में गया की एक मात्र सीट दी है।गया में पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव है।गया सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है।यहां से मांझी के मुकाबले राजद की ओर से कुमार सर्वजीत उम्मीदवार होंगे।यहां मुख्य मुकाबला जीतनराम मांझी और कुमार सर्वजीत के बीच ही माना जा रहा है।28 मार्च को नामांकन के अंतिम दिन उन्होंने नामांकन किया है।