मोतिहारी/शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ मनायें होली का त्यौहार:जिलाधिकारी


पटना(बिहार)।जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण सौरव जोरवाल के द्वारा होली पर के त्यौहार को शांति एवं सद्भाव के साथ मनाने की सभी जिला वासियों से अपील की गई है। बताया गया है इस वर्ष होली का त्यौहार 26 एवं 27 मार्च को मनाया जाने की सूचना है। 24 मार्च की संध्या में होलीका दहन किया जाना है। इस वर्ष लोकसभा आम निर्वाचन 2024 का चुनाव जिला में 25 मई को होना निश्चित है जिसके मद्देनजर पिछले 16 मार्च से पूरे जिला में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।इसे दृष्टिगत रखते हुए होली पर्व के अवसर पर विशेष सतर्कता की आवश्यकता है।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा पूर्वी चंपारण जिला में चिन्हित किए गए 592 स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।यह प्रतिनियुक्ति सदर अनुमंडल मोतिहारी में 215 स्थानों पर,चकिया अनुमंडल में 85 स्थान पर,पकड़ी दयाल में 92,सिकरहना में 122,अरेराज में 33 एवं रक्सौल में 45 जगह को चिन्हित करते हुए वहां पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।इसके लिए जॉइंट आर्डर निकाला गया है।